डीएवी शताब्दी के छात्र ने प्रधानमंत्री के सामने दी प्रस्तुति

0
808

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र ऋषि ने हैदराबाद में आयोजित जीईएस 2017 के उदघाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप के सामने से नृत्य की प्रस्तुति दी। ऋषि ने बताया कि यह सपना सच होने जैसा था। समूह में नृत्य की प्रस्तुति युवा कलाकारों ने दी। इसमें ऋषि भी शामिल था। ऋषि बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 

ऋषि ने बताया कि पहले भी वे बड़ी हस्तियों के सामने नृत्य की प्रस्तुति दे चुका है। लेकिन हैदराबाद में दी गई प्रस्तुति खास है। यह आजीवन जेहन में रहेगा। दर्शक दीर्घा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इवांका ट्रंप सहित कई नामचीन हस्ती मौजूद थे। यह सभी के लिए एक प्रेरणा की भी घड़ी थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यूथ आइकन है। संघर्ष कर एक मुकाम हासिल किया है। इनसे जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उनके सामने नृत्य कौशल दिखाना एक स्वर्णीम अवसर की तरह है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा व प्रोफेसर डॉ. सुनीति आहूजा ने ऋषि को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY