TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। सेक्टर 30 स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में नन्हें मुन्हें बच्चों ने खेल-खेल में जानवर व प्रकृति प्रेम के बारे में जाना। इसका उद्देश्य एलकेजी, यूकेजी और नर्सरी के बच्चों को विभिन्न जानवरों व उनके स्वभाव आदि के बारे में अवगत कराना था। साथ ही बच्चों को प्रकृति के विभिन्न आयामों से भी अवगत कराया गया। प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा ने बताया कि इसे लायंस बर्थडे पार्टी नाम दिया गया था। इसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान इनका उत्साह देखते बन रहा था। सभी बच्चे विभिन्न जानवरों का ड्रेस पहनकर आए थे। इस दौरान बच्चों को विभिन्न तरह के जानवरों के स्वभाव, उनके रंग रूप आदि से भी अवगत कराया गया। प्रिंसिपल अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छोटे बच्चों में उत्साह का संचार होता है। वे प्रकृति के साथ-साथ इस धरती पर रहने वाले अन्य जीव-जंतुओं को भी जानने लगते हैं। इनमें जिज्ञासा भी उत्पन्न होती है। बच्चों ने अपने सहपाठियों के साथ जमकर मस्ती भी की।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )