डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म लव लैटर की पोस्टर लॉचिंग एनआईटी  विधायक पंडि़त नीरज शर्मा द्वारा किया गया। 

0
1015
डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित फिल्म लव लैटर का पोस्टर लॉच करते हुए एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा, फिल्म के लेखक, निर्देशक, निर्माता मामेंद्र कुमार व संजीव कुशवाहा व अन्य।

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद,फरवरी। डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म लव लैटर की पोस्टर लॉचिंग फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के विधायक पंडि़त नीरज शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। जिनमें समाजसेवी मुनेश शर्मा, शिक्षाविद् डा.तेजपाल शर्मा, रमेश भारद्वाज, सुभाष भारद्वाज, महेश भारद्वाज, धीरज, ब्रिजेश भारद्वाज, अमित जैन, जे.पी. राय, विजेन्द्र सिंह, संजीव कुशवाहा, अंशुल भारद्वाज, उमेश, सतपाल, संदीप, मनीष शर्मा, त्रिवेणी बाबू, अमृत भारद्वाज, शिवानी भारद्वाज तथा हरेन्द्र शर्मा, विष्णु, राजेश शर्मा, विपुल, मनीष, कोमल, याशी,कविता, प्रिया, चन्द्र प्रकाश, संतोष, विक्की, लवली, विनीत आदि उपस्थित रहे। फरीदाबाद स्थित गोल्फ क्लब में आयोजित समारोह में फिल्म के लेखक, निर्देशक व निर्माता मामेंद्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल के डायेक्टर मामेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिल्म लव लैटर की शूटिंग मुम्बई, फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर की विभिन्न लोकेशनों पर हुई है। यह फिल्म जल्द रिलीज होगी तथा देश भर के विभिन्न थियेटर, मल्टीप्लेक्सों में लगेगी। एनआईटी क्षेत्र के विधायक पंडि़त नीरज शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिस्कवरी फिल्मस इंटरनेशनल के डायरेक्टर मामेन्द्र कुमार यहां एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र के निवासी है तथा उनके द्वारा बनाई गई फिल्म समाज को प्रेरणा देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि वह चाहे पूरा वर्ष कहीं भी रहे लेकिन अपने गृह जिले फरीदाबाद में आते ही अपने लोगों में घुल मिल जाते है। उन्होंने कहा कि यह श्री मामेन्द्र कुमार की तीसरी फिल्म है।  

LEAVE A REPLY