डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

0
1110
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद :रविंदर फागना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच मैं डिलाइट होटल के डायरेक्टर बंटी भाटिया ने टॉस करके मैच की शुरुवात की बंटी भाटिया ने कहा की जहा तक हम से बच्चो के लिए जहा भी जरूत पड़ी गई तो हम मदद करेगे, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 36 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए निर्भय ने 27 गेंदों पर 24 रन ,जसबीर खटना ने 24 रन ,जतिन कुकरेजा ने 18 रन ,असलम खान ने 12 रन बनाए I डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत की घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट ली ,दीपेश शर्मा ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए ,दीपक भडाना ने २ विकेट ,गगन दीप जोशी ने 1 विकेट ली.
डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विपिन कुमार ने 72 गेंदों पर 48 रन बनाए ,अभिषेक त्यागी ने 22 रन ,धुर्व पराशर ने 20 रन दीपेश शर्मा ने 15 रन बनाए । मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिवेश खन्ना की घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर मैं 28 रन देकर 5 विकेट लिए ,शाहनवाज सैफी ने 6 ओवर मैं 13 रन देकर 3 विकेट ली ,जसबीर खटाना ने 1 विकेट ली ।
मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 4 रन की लीड दी.

दूसरी पारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने 40.4 ओवर 10 विकेट पर 135 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया , मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि पांडे ने 40 गेंदों पर 28 रन बनाए ,कारन यादव ने 27 रन ,अर्पित ने 18 रन ,दिवेश खन्ना ने 11 रन बनाए । डिलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भडाना ने 8.4 ओवर मैं 30 रन देकर 4 विकेट लिए ,दीपेश शर्मा ने 3 विकेट ली ,गगनदीप जोशी ,आशीष रावत और अभिषेक त्यागी ने 1 – 1 विकेट ली

मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 139 रन का लक्ष्य दिया

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 32.1 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आशीष रावत की घटक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 52 रन बनाए .कमल गोयल ने 20 रन ,दीपेश शर्मा ने नाबाद 25 रन ,दीपक भडाना ने नाबाद 26 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रहमत ने 9 ओवर मैं 25 रन देकर 2 विकेट ली ,कुश्मित भडाना ने 2 विकेट दिवेश खन्ना और निर्भय ने 1 – 1 विकेट ली और डिलाइट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट जीत लिया

डिलाइट क्रिकेट क्लब के खिलाडी दीपक भडाना को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY