TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) एन एच ३ स्थित डी ए शताब्दी कॉलेज में आज से डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं संयोजिकाडॉ सुनीति आहूजा द्वारा किया गया | प्राचार्य डॉ आहूजा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए बोले की डिजिटल इंडिया आज के समय की समय की मांग है औरसाथ ही डिजिटल मार्केटिंग के वगैर इसकी कल्पना नहीं की जा सकती | उन्होंने बताया की फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल साइट डिजिटल मार्केटिंग में टूलकी तरह काम में लाया जा रहा है और आज सभी छात्र-छात्राएं इससे से जुड़े हुए है | ऐसे में बच्चे इन्हे प्रोफेशनल से सिख कर अपने लिए जॉब का अवसरबना सकते है |
कार्यशाला की संयोजिका व् कॉलेज की प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चो के टेक्निकल स्किल को विकसित कर जॉब के लिए उन्हें तैयार करना है | इसके लिए आईटी कंपनी आई टी जीनियस और ई मैक सलूशन के डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट ग़ालिब आयाज़, आशुतोष, अनिमेष, कपिल वोहरा बच्चो को डिजिटल मार्केटिंग के टिप्स सीखा रहे है |
एक्सपर्ट ग़ालिब अयाज ने डिजिटल मार्केटिंग में क्या होता है और आज के मार्किट में इसकी कितनी डिमांड है इसके बारे बताया | साथ ही कौन कौन सेतकनीक है और किस तरह की जॉब मिल सकती है उसके बारे में बताया | आज सर्च इंजन और ये किस तरह से काम करता है, गूगल एनालिटिक्स केमाधयम से बच्चो को कर के दिखाया |
कार्यशाला के कार्यकारी सचिव सरोज कुमार ने बताया की बी बी ए (कैम) एवं बी कॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन ) के लगभग 50 छात्र – छात्रएं भाग ले रहे है |31 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यशाला में अलग टिप्स सिखाया जायेगा | पहले दिन बच्चो में काफी उत्साह दिखा | इस मौके पर कॉलेज से अंजलिमनचंदा, प्रमोद कुमार, डॉ अंकुर अग्गरवाल, वीरेंदर भसीन, रवि कुमार, सारिका सैनी, मोनिका कस्तूरिया, मीनाक्षी, स्नेह लता आदि अन्य लोग मौजूद रहे |