डायरेक्टर यशपाल शर्मा की डायरेक्शन में स्वर्गीय पण्डित श्री लखमी चंद की याद में बायोपिक बनाई जा रही है।

0
1118

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद/कुलदीप सिंह/ दिनाँक 24-01-19 /  हरियाणा के सूर्य कवि व् हरियाणवी रागनी व् हरियाणवी स्वांग के रचयिता स्वर्गीय पण्डित श्री लखमी चंद के जीवन पर आधरित प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता श्री यशपाल शर्मा उनकी बॉयोपिक फिल्म अपने बैनर यश-विद्या फिल्म्स तहत बना रहे है ! यह उनके डायरेक्शन में बनने वाली उनकी पहली फिल्म होगी! जिसमे पंडित श्री लखमी चन्द का किरदार वह खुद करेंगे ! हरियाणा में सिनेमा और संगीत की दशा और दिशा में बदलाव की सोच और अपने स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को दुनिया के सामने खोज कर ला खड़ा करने के मिशन पर निकले बॉलीवुड अभिनेता श्री यशपाल शर्मा का अपने ड्रीम प्रोजेक्ट दादा लखमी बायोपिक के लिए सात शहरों में करवाए गए ऑडिशन 15 जनवरी सोनीपत से शुरू हो कर कल 23 जनवरी झज्जर होटल गैलक्सी सोनीपत रोड में सम्पन्न हुए ! जिसमे फरीदबाद, गुरुग्राम, मेवात व् झज्जर से आये कालकारो ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिए ! व् अपनी कला का प्रदर्शन किया व् फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे कास्टिंग डारेक्टर श्री रोशन वर्मा ने कलाकारों की हौसलाफजाई की ! फिल्म के लिए155 कलाकरो ने ऑडिशन दिए!

इस अवसर पर श्री यशपाल शर्मा ने कहा कि इन पिछले दस दिनों में हमने हरियाणा के शहर शहर जा कर देखा परखा की हमारे कलाकार किसी भी प्रदेश के कलाकारों से कम नहीं हैं बस सही समय पर सही प्लेटफार्म की दरकार है! मिशन ऑडिशन सम्पन्न हो चुका है! कलाकारों की कास्टिंग व् शूटिंग के लिए लोकेशन देखना बाकी है! फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो जायेगी !    इस अवसर पर कास्टिंग डारेक्टर श्री रोशन वर्मा, स्टोरी व् स्क्रिप्ट राइटर श्री राजू मान, प्रोडक्शन मैनेजर व् लाइन प्रोडूसर श्री रामपाल बल्हारा, ऑडिशन टीम से रितू सिंह, पूनम जांगड़ा, नवीन निशाद, रघुवेन्द्र मलिक, जोगिंदर कुंडू, नीरू गुप्ता, दीपक मोर, मीनू हुड्डा, गीता सिंह, रवि चौहान, गिरिजा शंकर, राजेन्द्र शर्मा मौजूद थे व् हरियाणा से आये सभी कलाकारों हौसला बढ़ाया !

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY