डाक्टरों लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

0
985

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की मौत हो गई ,परिवार ने इलाज में लापरवाही  बरतने और गर्भवती महिला से डिलीवरी के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद स्थानीय विधायक भी अस्पताल पहुँच गए और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने मांग करते हुए कहा की यह लापरवाही का पहला मामला नहीं है इसलिए वह अब इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे।मृतक गर्भवती महिला स्वर्ण कौर फरीदाबाद के रायपुर कला की रहने वाली थी और पंचायत की मैम्बर भी थी। 

कैमरे पर रो-रो कर गर्भवती महिला के साथ हुई डाक्टरों द्वारा बर्बरता और लापरवाही को बयां करती दिखाई दे रही यह महिला मृतक गर्भवती महिला की जेठानी  है , इसकी माने तो वह अपनी देवरानी  को डिलीवरी दर्द होने पर आज सुबह तिगांव के स्वास्थ केंद्र  गईं थी लेकिन वहां पर कोई भी डॉकटर मौजूद नहीं था जिसके चलते वहाँ मौजूद नर्सो ने ही उनकी देवरानी की डिलीवरी कराने का प्रयास किया और जब वह दर्द में चिल्ला रही थी तो उस दौरान उसके साथ मारपीट भी की जिससे उसकी तबियत और बिगड़ने लगी लेकिन वह उसकी डिलीवरी नहीं करा पाई और जाव वह बेहोश हो गई तो उन्होंने उसे सिविल अस्पताल बादशाह खान ले जाने के लिए कहा दिया लेकिन वहाँ पर कोई भी एम्बुलेंस नहीं थी आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई तब वह बादशाह खान अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक उनकी देवरानी की मौत चुकी थी।वही मृतक के जेठानी आशा ने अब अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए न्याय की मांग की है। हम बता दे की मृतक गर्भवती महिला स्वर्ण कौर फरीदाबाद के रायपुर कला की रहने वाली थी और पंचायत की मैम्बर भी थी। 
 
वही घटना की सुचना पा कर कांग्रेस के स्थानीय विधायक ललित नागर अस्पताल में पहुँच गए और फरीदाबाद के सिविल सर्जन को अस्पताल में बुलवाया कर पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वाशन देते हुए सिविल सर्जन से बात कर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कारवाही की मांग करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की और कहा की यह लापरवाही का पहला मामला नहीं है इसलिए वह अब इस मामले को विधानसभा  में भी उठाएंगे।
वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे फरीदाबाद के सिविल सर्जन ने पीड़ितों को उचित जांच का आश्वासन देते हुआ बताया की उन्होंने इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है और जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कारवाही की जाएगी। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY