डबुआ कालोनी में एसोसिएशन डवलपमेंट ऑफ दा ब्लाइंड संस्था में नेत्रहीनों को कंबल वितरण किया गया

0
1242
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 31 दिसम्बर। मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा डबुआ कालोनी में एसोसिएशन डवलपमेंट ऑफ दा ब्लाइंड संस्था में नेत्रहीनों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चेची एसीपी क्राइम ब्रांच, मनोज पटेल, महेश जैन, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, धमेन्द्र पटेल, संतोष यादव, वीरेन्द्र चावला, एस.एन सिंह, विनोद सिंह, स. मंजीत सिंह, किशनजीत डंग, विपिनी सिंह पटेल, जय शर्मा, संजीव तिवारी, महेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY