ट्रैक्टर चालकों को खूब छका रहे हैं आरटीए विभाग के कर्मचारी, पकड़कर भी सप्ताह भर नहीं करते चालान

0
915

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) जब से ओवरलोडिंग का चार्ज सरकार ने आरटीओ विभाग को दिया है बजाएं ओवरलोडिंग घटने के और पूरी तरह से बढ़ गई है। हलाकि फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने जिला प्रशासन आरटीओ स्टॉफ की मदद करते हुए फ़िरोजपुर झिरका थाने के सामने बने आरटीओ नाका से गुजरने वाले भारी वाहनों पर पूर्ण तरीके से रोक लगाने की कही, तो डंपर मालिकों थाना प्रबंधक रतनलाल के आदेशानुसार बिल्कुल अपनी गाड़ियों को क्षमता के अनुसार वजन लेकर चलाना शुरू कर दिया था। जो आज भी बदस्तूर जारी है। लेकिन एक समस्या डंपर चालक को वे ट्रैक्टर चालकों को सता रही है की गलती से कोई डंपर चालक या ट्रैक्टर चालक अपने वाहन में क्षमता से अधिक सामग्री भरकर ले आता है तो आरटीओ विभाग के नियुक्त किए गए कर्मचारियों द्वारा उनका चालान कर दिया जाता है। नियमानुसार जो बिल्कुल सही है। लेकिन खास बात यह है कि चालान करने या पकड़ने के बावजूद डंपर वह ट्रैक्टर चालक करीब सप्ताह भर आरटीओ कर्मचारियों के पीछे घूमते हैं तब उनका चालान होता है। साफतौर पर कहा जाए तो गरीब ट्रैक्टर चालकों वह डंपर चालकों को आरटीओ विभाग के कर्मचारी पूरी तरह जब तक छका ना लें तब तक इन्हें मजा नहीं आता। आज एक गरीब ट्रैक्टर चालक ने कहा कि बाबूजी सप्ताह भर हो गया आज तक ट्रैक्टर छुड़ाकर घर नहीं ले जा सका। आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के पीछे चक्कर काटते-काटते परेशान हो गया। जिस अधिकारी ने उसके ट्रैक्टर का चालान किया उसका नाम रविंद्र है वह नाके पर मिलता ही नहीं और फोन भी नहीं उठा रहा है। कुछ इस तरह की बातें एक गरीब ट्रैक्टर चालक असरुद्दीन निवासी सिंगार ने कही वह अपने ट्रेक्टर में  क्रेशर भरकर फ़िरोजपुर झिरका सुलेला मोड़ अपने निजी काम से ला रहा था तभी पुलिस स्टेशन फिरोजपुर झिरका के सामने बने आरटीओ नाके पर उनका ट्रैक्टर आरटीओ स्टाफ के कर्मचारियों ने पकड़ लिया तथा  अंदर थाने में खड़ा कर दिया लेकिन आज तक भी उनके ट्रैक्टर का चालान किया गया या नहीं उन्हें नहीं पता। वही ट्रैक्टर चालक व डंपर मालिकों ने जिला उपायुक्त से मांग की है अगर किसी ट्रैक्टर डंपर का चालान किया जाता है समय  बर्बाद ना किया जाए  उसका तुरंत भुगतान कराने का समाधान किया जाए।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY