ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक 13 की मौत

0
1370
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक 13 की मौत फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते समय हुआ हादसा, घर से स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे, आधा दर्जन के घायल विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 6-50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक के परखचे उड़ गए। 13 स्कूली बच्चों की मौके मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुदही बाजार स्थित डिवाइन मिशन स्कूल की गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी।
मौके पर पहुंचे तमकुहीराज काग्रेस बिधान दल के नेता अजय कुमार लल्लू हादसे की जानकारी ली पूर्व में हुए हादसों से रेल प्रशासन चेता नही कई बार फाटक की मांग की गई लापरवाह रेल प्रशासन कभी नहीं सुनी इस जैसे बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रही थी रेल प्रशासन । मरे हुए बच्चों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख का सहायता राशि दिया जाए।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY