‘टोटल धमाल’ के निर्माता ने कई भाषाओं में किया ट्रेलर लॉन्च’

0
894

TODAY EXPRESS NEWS : ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘टोटल धमाल’ दर्शकों को अधिक से अधिक हंसाने के अपने वादे को मूर्त रूप देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के मस्ती से भरे ट्रेलर ने लॉन्च के बाद से ही काफी प्रशंसा पाई है। जहां ट्रेलर और गानों की कॉमिक टाइमिंग में ऑडियंस अभी भी रोमांचित फील कर रही है, वहीं मेकर्स ट्रेलर को ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट करने के लिए एक नया आइडिया लेकर आए हैं। इसी मकसद से फिल्म के निर्माताओं ने मूल हिंदी ट्रेलर को मराठी, गुजराती, पंजाबी और भोजपुरी जैसी विभिन्न भाषाओं में बनाया है। खास बात यह है कि स्पूफ ट्रेलर में एक विशेष स्थानीय कनेक्शन और टच होगा, जो दर्शकों के लिए उनकी अपनी भाषा में संबंधित होगा!

Watch the spoof trailer now:  https://www.youtube.com/watch?time_continue=45&v=F-ehdI_zLwU
 
 

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY