टाटा स्टील कंपनी के सीनियर मैनेजर की पूर्व कर्मचारी ने पांच गोलियां मारकर की ह्त्या

0
1271
टाटा स्टील कंपनी और मृतक मैनेजर का फ़ाइल फोटो

TODAY EXPRESS NEWS : तस्वीर में दिखायी दे रही बाटा – हाडवेयर चौक के मध्य स्थित यह वही टाटा स्टील कंपनी का यार्ड है जिसके इसी मुख्य द्वार से पूर्व कर्मचारी दाखिल हुआ और सीधा सीनियर मैनेजर अरिंदम पाल के दफ्तर में गया और जाते ही एक के बाद एक पांच गोलियां उस पर दाग दी. दफ्तर में फैला खून इस बात की गवाही दे रहा है की हत्यारे ने किस कदर खून की होली खेली है. ह्त्या करने के बाद हत्यारा कंपनी के दूसरे गेट से फरार हो गया. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़ सुनकर कंपनी में हड़कंप मच गया और घायल को निजी हस्पताल लेजाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दफ्तर के अन्य प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने बताया की मैंने उसे देखा और मैं तुरंत नीचे झुक गया इतने में वह पूर्व कर्मचारी गोलियां दागकर फरार हो गया.

मौके पर जांच कर रहे मुजेसर थाना के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की टाटा स्टील प्लांट में गोलियां चली है जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो तब तक कंपनी वाले घायल मैनेजर को हॉस्पिटल ले जा चुके थे जहाँ उसकी मौत हो गयी. एसएचओ ने बताया की उसे पांच गोलियां मारी गयी है. उन्होंने बताया की ह्त्या करने वाला इसी कंपनी का पूर्व कर्मचारी है जो अपना बकाया हिसाब करने के बहाने कंपनी में आया था. पुलिस के अनुसार उन्हें अभी कंपनी के तरफ से लिखित शिकायत का इंतज़ार है जल्दी ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY