ज्ञान व विज्ञान का मूल आधार होता है भाषा: प्रोफेसर अरूण – संगोष्ठी में हिंदी के महत्व पर डाला गया प्रकाश

0
1316

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरूण कुमार भगत ने कहा कि शब्द भाषा की ईकाई है। भाषा के सहारे ही हम सभी वर्तमान में जीते हैं। भाषा एक समझौता है। अभिव्यक्ति व संप्रेषण का माध्यम भी यह होता है। ज्ञान व विज्ञान मूल अधिक भाषा ही होता है। हमें गर्व है कि हिंदी सभी को एक सूत्र में बांधती है। वे एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से आ आयोजित हिंदी दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ङ्क्षहदी जीवन शैली भी है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा बन जाती है। मारीशस, सूरीनाम आदि में तो यह पहले से ही बोला जाता था। अब यह अमेरिका, कनाडा, रूस, चीन, जापान, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों में बोला जा रहा है। इन देशों में भारत में बोलने वाले बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। हिंदी को बढ़ाने में गैर हिंदी भाषी लोगों का बहुमूल्य योगदान है। इसमें अमरी खुसरो और बाबूराव विष्णु पराडक़र प्रमुख है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने की। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शुभ दर्शन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष सोनिया हुड्डा और रचना कसाना का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर प्रोफेसर ए के भगत, डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. बबिता ङ्क्षसह, डॉ. ज्योति राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही भाषण, कविता आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद की पत्रकारिता में बहुत कम समय में बड़ा योगदान देने वाले युवा पत्रकारों को डीएवी के प्रिंसिपल डाक्टर सतीश आहूजा , माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरूण कुमार भगत द्वारा मंच पर पहले तो फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया वहीँ उन्हें प्रशंसापत्र भी दिया गया. इस मौके पर पत्रकारों ने डाक्टर सतीश आहूजा को भी फूलमालाएं पहनाकर उनका सम्मान और धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की अहम् भूमिका रही। जिनके कारण यह आयोजन सफलता की ऊचाँइयों पर पंहुचा है. 

खबर फास्ट न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता और टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के एडिटर इन चीफ अजय वर्मा 

 

राजा पटेल वरिष्ठ युवा संवाददाता – हरियाणा न्यूज़ 

 सन्नी दत्ता हरियाणा भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY