जॉब नहीं मिलने से युवक स्ट्रेस में – मेट्रो ट्रैन के आगे कूदकर दी जान !

0
1352

TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) बेराजगारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने ओल्ड फरीदाबाद मैट्रो स्टेशन पर मैट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला का अंत कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है। हालांकि इस हादसे के बाद मैट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है।

मनोज – मृतक का कजन भाई
 
सरकारी हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक देवेंद्र काफी समय से बेरोजगार था और उसके पास कोई काम नहीं था जिसके चलते वह स्ट्रेस में रहता था. उन्होंने आशंका जाहिर की – कि इसी स्ट्रेस के चलते देवेंद्र ने अपनी जान दी होगी। 
 
यशपाल एएसआई सेक्टर 16 पुलिस चौकी
हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर 16 पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को ट्रेक से उठाकर बीके अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस की मानें तो सेक्टर 18 में रहने वाला देवेन्द्र पिछले काफी समय से नौकरी ना मिलने से परेशान चल रहा था जिसके कारण उसने मेट्रो रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। शव का पेास्टमार्टम करावाया जा रहा है। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY