जैन समाज के प्रमुख लोग गृह मंत्री ‌ श्री राजनाथ सिंह से मिले

0
1486

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) जैन समाज के कुछ प्रमुख लोग, श्री दीलिप गांधी (सांसद),‌ समाज रत्न श्री सुभाष ओसवाल, श्री मनोज जैन (युवा जैन समाज के राष्ट्रीय नेता), श्री सुनील तांतेड जी, श्री संजीव जैन (आल इंडिया जैन कौन्फरेंस सदस्य), अंशुल व‌ अरूण भाई,‌ श्री राजनाथ सिंह जी ( गृह मंत्री) से मिले और संथारा याचिका जिसकी सुनवाई 23 फरवरी 2018 को संसद भवन में हुई उसकी अनुशंसा जल्द ही प्रस्तुत हो ऐसा निवेदन किया। श्रीमान राजनाथ जी ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री जी से भी बात कर जल्द ही हमें सूचना देंगे और जैन समाज को आश्वासन दिया कि जल्द ही श्रमण संघ के आचार्य सम्राट परम पूज्य ‌डा. शिवमुनि जी महाराज के सुशिष्य प्रज्ञा महर्षि गुरू देव‌ श्री उदयमुनि जी का अभिग्रह पूर्ण होगा। दिनांक 22 मई 2018 को उदय मुनि जी की तपस्या के 44 दिन हो चुके हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY