जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर कार्यक्रम

0
1020

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 30 अक्तूबर – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा 29 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में एनएचपीसी लिमिटेड के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘भ्रष्टाचार मिटाओ – नया भारत बनाओ’ है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनएचपीसी में मुख्य अभियंता (सतर्कता) श्री एल.के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन (इंस्टीट्यूशन्स) डॉ. संदीप ग्रोवर ने की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री एच.के. त्रिपाठी ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक बनाता तथा ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग को लेकर शिक्षित करना है। कार्यक्रम को डाॅ. संदीप ग्रोवर ने भी संबोधित किया तथा भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता लेने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है। भाषण प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार बीटेक (आईटी) की मेघना ने जीता जबकि बीटेक (इलेक्ट्राॅनिक्स) का चीम व बीटेक (आईटी) की ओशीन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीटेक (मैकेनिकल) का आयुष कुमार सिन्हा विजेता रहा। बीटेक (आईटी) की दीपाली मिश्रा तथा दिशा हंत दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीटेक (मैकेनिकल) का तेजवीर राणा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एमएससी (कैमिस्ट्री) की सरोजनी  तथा स्वीटी ने क्रमशः दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक छात्र कल्याण डॉ. प्रदीप डिमरी ने सत्यनिष्ठा व ईमानदारी की शपथ दिलाई। डॉ. सोनिया बंसल कार्यक्रम की संयोजक रही।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY