जेल भरो आंदोलन को लेकर तिलपत मे हुयी ताबड़तोड़ सभाये

0
1054

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )8 तारीख को होने वाली जेल भरो आंदोलन को लेकर इनेलो और बसपा गठबंधन ने तिगाँव विधानसभा के तिलपत गाँव में एसवाईएल नहर लिंक को लेकर जगह-जगह पहुंच कर जनसभा को सम्बोधित किया l सभा कि  अध्यक्षता इनेलो प्रभारी वा पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी वा हल्का अध्यक्ष रवींद्र पराशर ने किया l श्री चौधरी जी ने अपने सम्बोधन में  कहा कि समूचे    प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन कि लहर चल रही है और प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चे में फेल रही है आज हर वर्ग अपने हक के लिये सड़क पर है साथ ही उन्होंने कार्य कर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जेल भरो आंदोलन में जाने का आवाहन किया।  वही रवींद्र पराशर जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पे फेल रही है हर वर्ग इस सरकार से दुःखी है । पाराशर जी ने भाजपा पे कड़ी टिप्पणी करते हुवे कहा कि ये सरकार आडनि अम्बानी कि सरकार है lरवींद्र पराशर जी ने भरोसा दिलाया कि तिगांव से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर अपना योगदान देंगे l इसी कड़ी में इनसो छात्र नेता प्रीतम कुमार ने बताया कि भाजपा सरकार सिर्फ अमीरों कि सरकार है इस सरकार से सभी वर्ग दुःखी चाहे वो छात्र वर्ग हो या युवा वर्ग सभी दुःखी है lइस मौके पर मुख्य रूप से इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी  सन्नी पाराशर अमर नर्वत जगदीश(बसपा )जिला अध्यक्ष  प्रदीप चौधरी नरेंद्र जय पाराशर बेगराज नागर प्रीतम कुमार सुबोध चंद्रवंशी हेमंत सचिन सिंह  मुख्य  रूप से उपस्थित थे l


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY