TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर आज शहीद राजा नाहर सिंह की धरती बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जुम्लोजी में तो सौ में से सौ अंक लेकर पास हो गई है, लेकिन चुनाव पूर्व जनता से किए गए सभी वायदों पर पूर्ण रुप से शत-प्रतिशत फेल साबित हुई है, जबकि दिल्ली में पूर्ण रुप से फेल साबित हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल अब हरियाणा के लोगों का बेवकूफ काटने के लिए आर रहे है, लेकिन प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी सरकार के लिए बार्डर पूर्ण रुप से सील कर दिए है क्योंकि साढे चार साल में उन्हें हरियाणा की जनता की सुध तो नहीं आई और अब दिल्ली में अपने आपको हारता हुआ देख अब हरियाणा की ओर रुख कर रहे है। ऐसे दो मुंही एवं झूठे लोगों प्रदेश की जनता सबक सिखाने का काम करेगी क्योंकि अगर साढ़े चार साल के विपक्ष के कार्यकाल में गरीब, मेहनत, किसान, मजदूर, व्यापारी, छोटे उद्योगपतियों, युवाओं, महिलाओं सहित हर वर्ग की आवाज को किसी ने उठाई है तो वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है, यही वजह है कि आज हरियाणा ही नहीं बल्कि समूचे देश की जनता आज राहुल गांधी को आशाभरी दृष्टि से देख रही है और इसका ताजा परिणाम देश में हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में देखने को मिलेगा, जहां आक्रोश जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता विहिन कर अपनी ताकत का परिचय कराएगी। श्री तंवर आज बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल द्वारा आयोजित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। अमर शहीद राजा नाहर सिंह की नगरी बल्लभगढ़ में पहुंचने पर रैली के आयोजक मनोज अग्रवाल द्वारा जहां श्री तंवर का बल्लभगढ़ क्षेत्र के छत्तीस बिरादरी सर्व समाज की ओर से बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वहीं उन्हें ऐतिहासिक नगरी के मुख्य बाजारों में खुली जीप में एक जुलूस के साथ रैली स्थल तक लाया गया, जहां उनका पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला, महासचिव राजकुमार तेवतिया, पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, सत्यवीर डागर, योगेश गौड़, यशपाल नागर, मोनू ढिल्लो, प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, महेश जैन, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे। रैली में उमड़े भारी जनसैलाब से गद्गद् अशोक तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तो कमजोर मुख्यमंत्री है, जो वह आपको जवाब नहीं दे पा रहे है, आज इस मंच से वह चुनौती देते है कि केजरीवाल जहां कहे वहां मैं चलने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैने तो अभी दो दिन पूर्व ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के निवास के समीप बने मोहल्ला क्लिनिक की दयनीय स्थिति, जिसमें कीड़ चलते हुए और गंदगी के फोटो पर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राज में दिल्ली विकास से कोसों पीछे हो गई है क्योंकि आज दिल्ली में जो भी विकास दिख रहा है वह श्रीमती सोनिया गांधी, तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की देन है। उन्होंने भाजपा को सपनों का सौदागार की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा राज में हरियाणा का विकास पूरी तरह से थम गया है, भाजपाई केवल गाय-गीता,गंगा और महिला सुरक्षा की बात तो करते रहे है लेकिन अगर धरातल पर इन सभी बातों का रियलटी टेस्ट किया जाए तो हरियाणा में आज जहां गाय सडक़ों पर कूड़ा खाने को मजबूर है वहीं महिला अपराधों में हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बन गया है, ऐसा कोई दिन जाता होगा, जब यहां महिलाओं पर घिनौने अपराध न होते हो, जिससे महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी प्रदेश की 90 विधानसभाओं में से 80 व लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर विजयी दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने कर्मचारियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज हरियाणा का कर्मचारी सडक़ों पर आकर पंजाब के समान वेतनमान की बात कर रहा है, जबकि आज वह इस मंच से ऐलान करते है कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को इतना कुछ दिया जाएगा कि पंजाब के कर्मचारी भी यह मांग करेंगे कि उन्हें हरियाणा के समान भत्ते दिए जाए। रैली की सफलता पर श्री तंवर ने रैली आयोजक मनोज अग्रवाल की दिल से तारीफ करते हुए कहा कि बहुत कम समय में इतनी बड़ी सफल रैली का आयोजन करके मनोज अग्रवाल ने जमीनी नेता होने का परिचय तो दिया ही है, साथ ही यह भी साबित हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बल्लभगढ़ से कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )