जिले में दो कानून के विरोध में क्रेशर जोन मालिकों ने किया अर्ध नगन प्रदर्शन – राजस्थान के ड्राइवर ने घूसखोरी का किया बड़ा खुलासा

0
1630
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) राजस्थान से आ रहे ओवरलोड ट्रको पर कोई कार्यवाही न होते देख आज फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन के मालिकों ने प्रधान धर्मबीर भड़ाना के नतृत्व में  पुलिस और आरटीओ विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सर्दी के इस मौसम में पाली चौकी के गेट के ऊपर अर्धनगन होकर अपना प्रदर्शन किया। क्रेशर मालिकों का कहना था की उनके लोकल ट्रको पर तो ओवरलोड कानून लागू करते हुए उनके चालान काटे जाते है जबकि राजस्थान से आ रहे ओवरलोड ट्रको पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही. क्रेशर जोन के प्रधान ने बताया की इस मुद्दे पर पिछले हफ्ते हरियाणा के सीएम से उन्होंने मुलाकात करके अपनी शिकायत उनके सामने रखी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने फरीदाबाद के एडिशनल डिप्टी  कमिश्नर एवं बनाये गए आरटीओ प्रभारी जितेंद्र दहिया को साफ़ निर्देश दिए थे की राजस्थान के ओवरलोड ट्रको पर कार्यवाही की जाए. उन्होंने बताया की सीएम के आदेश के बावजूद राजस्थान के ओवरलोड ट्रक घूस खिलाकर सरेआम फरीदाबाद में आ रहे है जिसके चलते उनके कारोबार पर भारी असर पड़  रहा है. हालांकि बाद में एसएचओ के माध्यम से पुलिस कमिश्नर ने उन्हें अपनी शिकायत बताने के लिए न्योता भेजा जिसके बाद चौकी से घेराव हटा दिया गया. 
 
( धर्मबीर भड़ाना – प्रधान पाली क्रेशर जोन ) — ( रघुवर – क्रेशर मालिक )
OVERLOAD TRUCK FROM RAJSTHAN AT FARIDABAD PALI-SURAJKUND ROAD

( बड़ा खुलासा  )   वही हकीकत जानने  के लिए हमारी कैमराटीम जब पाली – सूरजकुंड रोड पर पहुंची तो वहां हमने दर्जनों राजस्थान से आये ओवरलोड ट्रकों को देखा जो पुलिस को विभिन्न नाको पर घूस देकर यहाँ तक पहुंचे थे. असलियत जानने  के लिए जब हमने राजस्थान से ओवरलोड ट्रक लेकर पहुंचे ड्राइवर परमिंदर से बात की तो उसने बताया की वह यहाँ ओवरलोड ट्रक लेकर पहुंचा है और बावल से लेकर यहाँ तक पुलिस के नाको पर उसने पांच सौ से हजार रूपये घूस दी है.  

परमिंदर – ट्रक ड्राइवर  – राजस्थान 
 
वहीँ क्रेशर मालिकों के गुस्से को देखते हुए पहुंचे इलाके के एसएचओ अब्दुल शहीद ने बताया की इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से क्रेशर मालिकों की मुलाक़ात करवाने का समय लिया है और पुलिस कमिश्नर से इन्हे मिलवाया जाएगा। इनकी हर शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करेगी। इस आश्वासन के बाद अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे क्रेशर मालिकों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया। 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY