जिले के पुलिस कर्मियों को अब थानों में नहीं सताएगी गर्मी बिजली पानी का भी रहेगा पुख्ता इंतजाम:नाजनीन भसीम

0
828

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  राजा हो तो ऐसा हो जिसे अपनी प्रजा की भी चिंता रहे,

यह कहावत अपनी बेबाकी, तेजतर्रारी, व ईमानदारी के नाम से जानी जाने वाली मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन पर सटीक बैठती है। चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने अपने सभी चौकी थानों में बिजली पानी का पुख्ता प्रबंध कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मेवात जिले के हर थाना वह चौकी में बिजली पानी का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम का यह आदेश सुनकर डीएसपी थानेदारों से लेकर हवलदार सिपाही तक खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने मेवात पुलिस कप्तान की इस मुहिम की जमकर तारीफ करने के साथ-साथ माननीय एसपी साहिबा का धन्यवाद प्रकट किया है। अब चिलचिलाती गर्मियों में भी मेवात जिले का हर पुलिसकर्मी सुखी रहेगा सभी थानों में बिजली पंखे वाटर कूलर के साथ-साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
क्या कहती हैं मेवात पुलिस कप्तान:
मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम का कहना है की मेवात जिले के हर थाने में चौकियों में पीने के पानी के साथ साथ पंखे कूलर आदि लगवाने की प्रक्रिया है।  ताकि किसी भी पुलिसकर्मी को गर्मियों में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जल्द मेवात जिले के हर चौकी थानों में बिजली पीने के पानी के लिए वाटर कूलर आदि लगवाकर पुख्ता इंतजाम कराए जा रहे हैं।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY