TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में भाजपा नेताओं द्वारा जीएसटी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों और जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथ्रेजा द्वारा जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सतीश खोला उपस्थित थे जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथ्रेजा ने प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सतीश खोला का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और इस साथ में प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका रश्मि खेत्रपाल , प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ रत्मेश बंसल का भी स्वागत किया I भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठक जीएसटी के उपर चर्चा परिचर्चा की, और व्यापारियों को जीएसटी का प्रयोग करने में आ रही परेशानियों का निवारण करने की भी जानकारी दी, इस तरह की कार्यशाला भाजपा नेताओं द्वारा पूरे प्रदेश में की जा रही हैं, वहीं इस कार्यशाला में बीजेपी नेताओं ने विपक्षियों पर जीएसटी को लेकर भ्रंातियां फैलाने का आरोप भी लगाया।
जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजन मुथ्रेजा ने बताया की हम छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों को भी जी एस टी के बारे में बताए गए और जगह जगह कार्यशाला का भी आयोजित करेगे और इस तरह भाजपा की नीतियों को सब जगह पहुचेगे I
गुड सर्विस टैक्स को लेकर अभी भी कुछ व्यापारियों में असमंजस का महौल है कुछ व्यापारी जीएसटी को पूरी तरह से समक्ष नहीं पा रहे हैं तो कुछ व्यापारी भ्रांतियों का शिकार हो रहे हैं इन सब दुविधाओं से निकालने के लिये भाजपा द्वारा जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिये बनाई स्पेशल टीम को प्रदेश में उतार दिया है जिसकी वो हर जिले में जाकर जानकारी दे रहे हैं, फरीदाबाद में पहुंची आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका रश्मि खेतरपाल, प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सतीश खोला और प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ रमेश बंसल ने व्यापारियों और जिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों को एक कर एक देश यानि जीएसटी के बारे में जानकारी।
इस बारे में आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका रश्मि खेत्रपाल , प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ सतीश खोला और प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ रत्मेश बंसल ने कहा कि जीएसटी बडा ही आसान और फायदेमंद टैक्स है इसमें अगर कुछ टैक्रीकल समस्या आ रही है तो उसे सरकार दूर करने की कोशिश में लगी हुई है, बाकी विपक्षी जीएसटी को लेकर भ्रातियां फैला रहे हैं आप भ्रातियें से बचे और जीएसटी का प्रयोग करें। क्योंकि कांग्रेस भी जीएसटी को बहुत पहले से लागू करना चाहती थी मगर अपने नुक्सान के चलते नहीं कर पा रही थी जिसका रिश्क बीजेपी ने उठाया आमजन के लिये जीएसटी लागू किया।
इस मोके पर चेयरमैन अजय गौड़ ,प्रदेश महा मंत्री संदीप जोशी ,गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष, जसवंत सिंह पार्षद ,गगनदीप सिंह, रवि खत्री ,बलविंदर खत्री संजय शर्मा ,सुभाष कोशिक ,सनी भाटिया ,जोगिंदर सिंह, सुरेश कपूर, अखिल कपूर, अजय डुडेजा, संदीप कोर, अमित कक्कड़, प्रियंका भारद्वाज कक्कड़ अनिल भाटिया ,उपस्थित थे
( जीएसटी कार्यशाला में शामिल लोगो के चित्र नीचे देखो )