जिला फरीदाबाद अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष लार्जर रंजीत सैन ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा |

0
811

TODAY EXPRESS NEWS : आज दिनांक 27 अक्टूबर को जिला कार्यलय,सेक्टर-9,फरीदाबाद पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष लार्जर रंजीत सैन ने कार्यकर्ताओं की बैठक ले अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा इस प्रकार की –हरप्रीत सिंह, मो.जावेद देशवाल को जिला महामंत्री, पी॰जोएल सोलोमन, प्रभजीत सिंह, जावेद अली खान, आशीष मशीह, परवेज़ अहमद को उपाध्यक्ष, सरबजीत सिंह, बशीर अहमद, इकलाश, डा०उसमानखान को सचिव, सबिर खानको मिडिया प्रभारी, जरीश खान को सह मिडिया प्रभारी एवं यशजैन, इस्लाम, सन्नीपौल, अब्दुलहमीद, जानमोहम्मद, शेर खान, शरीफ सैफी, इरशाद खानआदि कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया |इस अवसर पर लार्जर रंजीत सेन ने सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को फूल माला और भाजपा के पटके गले में पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिला सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा की भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलती है और हम सभी अपनी पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा एवं लग्न के साथ ईमानदारी से कार्यरत रहेंगे और पार्टी को और मजबूत करने में हमारा मोर्चा एक अहम भूमिका अदा करेगा | आप सभी अपनी पार्टी के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे इसी कामना के साथ में आप सभी को बधाई देता हूँ और आप सभी के उज्जवल राजनितिक भविष्य की कामना करता हूँ | सभी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष जी को अश्वासन दिया की हम सब पार्टी की नीतियों पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY