TODAY EXPRESS NEWS : प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा जिला जेल फरीदाबाद की विजिट की गई तथा उनके द्वारा बन्दियों के लिये तनावमुक्त रहने के लिये एक सेमीनार आयोजित किया गया। उनके द्वारा बन्दियों को जेल में बंद रहने के दौरान किस प्रकार से रहना है तथा जेल में बंद रहते हुये किस प्रकार से अपने आप में सुधार लाना है, किस प्रकार से जेल प्रषासन के साथ व्यवहार करना है तथा किस प्रकार से जेल में अनुषासन बनाये रखना है आदि के लिये टिप्स दिये गये।
प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बन्दियों को जेल के अन्दर व जेल के बाहर के अन्तर को समझाया गया। बन्दियों ने उनके विचारों को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना । जेल में बंद बन्दियों द्वारा किये गये डांस प्रोग्राम की प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह के द्वारा बहुत सराहना की गई। प्रोफेसर डा0 श्री एम.पी. सिंह ने जेल के अनुषासन व साफ-सफाई व बन्दियों के लिये प्रोत्साहन के लिये हो रहे कार्यो की पं्रषसा की । इस अवसर पर अधीक्षक जेल श्री दीपक शर्मा , उप-अधीक्षक जेल श्री संदीप कुमार, श्री रमेष कुमार, श्री रोहण हुडडा व अन्य जेल स्टाफ मौजुद था।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )