जिला एवं सत्र न्यायधीश ने किया बहरोला गांव स्थित अनाथालय का किया दौरा

0
1018
फोटो परिचय--पलवल। ऐबल चेरिटीज स्थित अनाथालय (बालिका) का दौरा करते हुए जिला व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्षा सत्र न्यायधीश श्रीमती मनीषा बत्रा। साथ में हैं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह।

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) पलवल, 31 अगस्त। जिला एवं सत्र न्यायधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा बत्रा ने गांव बहरोला में अनाथ बालिकाओं के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित संस्था ऐबल चेरिटीज स्थित पे्रम घर अनाथालय(बालिका) का दौरा किया। दौरे के दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह भी मौजूद थी। 

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अनाथालय में रह रही बालिकाओं के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि अन्य सुख-सुविधाओं का अवलोकन  किया। दौरे के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश नेे पे्रम घर अनाथालय(बालिका)में रह रही बालिकाओं से बातचीत भी की और उनसे उनकी शिक्षा और उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि अनाथ बालिकाओं के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित बहरोला गांव में संस्था ऐबल चेरिटीज स्थित पे्रम घर अनाथालय(बालिका) में 06 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के 44 बालिकाएं रह रही हैं।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY