जिला अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्राम स्वराज अभियान को लेकर ली सभी अधिकारियों की मीटिंग

0
785

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात अतिरिक्त उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान से संबंधित सभी जिलााधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 5 मई तक विभिन्न विभागों द्वारा पूरे जिले कार्यक्रमों आयोजित किए जाएगें, जिसमें से 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जा चुकी है। इसी प्रकार 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम खंड फिरोजपुर झिरका की ग्राम पंचायत पाटन उदयपुरी में मनाया गया। जिसमें स्वच्छता रैली, सामुदायिक बैठक, चौपाल सफाई अभियान चलाया गया। खण्ड तथा पंचायतों मे भी ये कार्यक्रम किए गए।

    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी तथा 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कैंप लगारकर लोगों को हर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा पाटन उदयपुरी के सभी घरों को 50 रुपए में 9 वाट की एलईडी दी जाएगी तथा सभी घरों में नए कनेक्शन दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि  30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस पर सीएमओ द्वारा पाटन उदयपुरी तथा तावडू़ खंड के गांव पढ़ेनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 2 मई को किसान कल्याण दिवस पर कृषि विभाग द्वारा तावडू खंड के सौ प्रगतिशील किसानों के कार्यक्रम संबंधित विभागों के साथ आयोजित कराए जाएंगे।
    जयबीर आर्य ने बताया कि 5 मई को आजीविका दिवस पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यतिथि उपायुक्त अशोक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद चैयरपर्सन अनीशा बानो करेगी तथा सभी खंड स्तरीय कार्यक्रम एसडीएम की अध्यक्षता में 250 स्वयं सहायता समूह को बैंक लोन वितरित किया जाएगा। प्रत्येक खंड से 10 सी.एल. एफ. लीडर्स के नाम राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के कार्यक्रम हेतु भेजे जाएंगे।
        इस मौके पर जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक सीमा शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी जगदेव, कृषि विभाग से डीडीए चांदराम, एसएमओ डा. गोबिंद शरण, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नूंह विजयपाल यादव, सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY