TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद, 02 जुलाई। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज कार्यालय के सभाकक्ष में जिलास्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक ली। इसमें जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में कस्टम भर्ती केन्द्र से सम्बन्धित आवेदकों का मूल्यांकन व साक्षात्कार किया गया। उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में पांच केन्द्र खोलने का लक्ष्य था परन्तु 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा पांच प्रार्थना पत्रों को अनुमति मिली। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए कस्टम भर्ती केन्द्र खोले जा रहे हैं जिससे छोटे किसानों को फसल अवशेष के प्रबन्धन में सहायता मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा पराली प्रबन्धन की इस स्कीम से कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति को न केवल बढ़ाया जा सकेगा बल्कि किसानों को पराली प्रबन्धन के विभिन्न यंत्र ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होंगे। इस बैठक में उपनिदेशक डा. आत्मारा गोदारा, सहायक कृषि अभियन्ता ओम प्रकाश यादव, नाबार्ड के सुबोध कुमार तथा डा. आर.सी. गुप्ता व डा. राजेन्द्र ने भाग लिया।
जिलास्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में कस्टम भर्ती केन्द्र से सम्बन्धित आवेदकों का मूल्यांकन व साक्षात्कार किया गया।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com