जावेद खान ने पूजा आरती के पश्चात छोला चावल प्रसाद के रूप में वितरण किया

0
1030

TODAY EXPRESS NEWS ( बाराबंकी  ) हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता को कायम रखते हुए विधानपरिषद सदस्य प्रतिनिधि व सपा नेता जावेद खान ने बड़े मंगल के उपलक्ष्य में कोलवा पंचायत भवन चौराहे पर पूर्व विधायक राम मगन रावत के साथ श्री हनुमान जी की पूजा आरती के पश्चात छोला चावल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कोलवा,किरसिया,मंगौवा, टिकरहुवां,ओहरामऊ,कुडवा, मरूई,अंगुरी आदि गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज यादव, मनोज तिवारी एडवोकेट, फखरूद्दीन खान, ग़ुलाम गौस,गौतम पाठक,राजेश शुक्ला,यासिर खान,रामबाबू यादव, अहमद,राधे यादव, कन्हैया,मनीष वर्मा,राजा वर्मा, राम केवल,सिरताज,इसरार, गोविन्द यादव, अरविंद यादव,अजीत सिंह , वीरेंद्र मिश्रा,परशुराम सिंह,प्रधान हरिश्चंद्र,सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY