जाति और धर्म से ऊपर होता है गुरू का स्थान : अनीता शर्मा

0
1332

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर बल्लभगढ़ में गंगाराम शास्त्री द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की और गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनीता शर्मा, प्रदेश संयोजक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था ने शिरकत की। उन्होंने उपस्थित लोगों को गुरू की महिमा के बारे में बताया कि गुरू का स्थान जाति और धर्म से ऊपर होता है। भगवान रूठ जाए तो गुरू का ठिकाना होता है, मगर गुरू रूठ जाए तो उसका कोई ठिकाना नहीं होता। इसलिए जीवन में गुरू का विशेष महत्व है और गुरू को कभी नाराज नहीं करना चाहिए। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गूरू का पूजन करने से तमाम सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। इससे पूर्व आए हुए लोगों ने गुरू गंगाराम शास्त्री का विधि-विधान के साथ पूजन किया। गंगाराम शास्त्री ने कहा कि ‘देश और समाज को जोडऩे वाले गुरु की जरूरत है। जो तोडऩे और अलग करने की बात करता है, नफरत फैलाता है वही किसी का गुरू नहीं हो सकता। भेदभाव करने वाला इंसान किसी धर्म का गुरू नहीं हो सकता है।’

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY