जागरूक लोग ही संघर्ष को लक्ष्य तक पहुंचा सकते है : लक्ष्य

0
1724

TODAY EXPRESS NEWS : दिनांक 9 सितम्बर 2018 को लक्ष्य की दिल्ली टीम ने “बहुजन जनजागरण” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन दिल्ली के पोचनपुर के संत कबीर आश्रम में किया |हरियाणा से आई लक्ष्य कमांडर कविता जाटव व् बाला ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने पिछड़ गए लोगो के लिए  आगे आना चाहिए | उन्होंने कहा कि जब तक बहुजन समाज के लोग अपने अधिकारों के बारे में जागरूक नहीं होंगे तब तक उनकी स्थिति में सुधार की गुंजाइस नहीं है तथा उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जागरूक होकर ही संघर्ष को लक्ष्य तक पहुंचाया जा सकता है  | उन्होंने महिलाओ  से अपील करते हुए कहा कि वो सामाजिक आंदोलन में आगे आये ताकि बहुजन समाज की सामाजिक व् आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके | उन्होंने कहा कि लक्ष्य देशभर में महिलाओ व् युवाओ को नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है |लक्ष्य युथ कमांडर सतीश कुमार,महेंद्र सिंह  व्  ईश्वर सिंह   ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो अपने  स्वाभिमान के लिए  सामाजिक आंदोलन को मजबूत करे ताकि बहुजन समाज की स्थिति में सुधार हो सके | उन्होंने कहा कि हम अपने परिवार  के साथ साथ समाज के उत्थान के बारे में भी सोचे ताकि समाज का सम्पूर्ण विकास हो सके | उन्होंने कहा कि वो उन स्वार्थी नेताओ का भी बहिष्कार करे जो समाज की वोटो के बलबूते आगे बढ़ जाते है लेकिन समाज के अधिकारों के लिए अपना मुँह तक नहीं खोलते है |लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व् हरियाणा के सलाहकार निर्मल सिंह ने आंकड़ों के माध्यम से बहुजन समाज की सामाजिक व् आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की | उन्होंने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला |लक्ष्य कमांडर जयपाल सिंह,हरीश  व् पूरन चंद ने कहा कि जो समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व् संघर्षशील होता है,  उनके अधिकार हमेशा सुरक्षित रहते हैं | उन्होंने लोगो से कहा कि वो भी अपने अधिकारों के लिए जागरूक होकर संघर्ष करे |पढ़े लिखे लोगो को  समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और गंभीरता से  निभाना  होगा,  यह बात सुमित आंबेडकर ने कही | विनोद रंगा ने कहा कि समाज के उच्च अधिकारी अपने अहम् को त्यागकर व्  आम आदमी की तरह  समाज के बीच में जाना चाहिए और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए |आयोजक लक्ष्य कमांडर मंगत राम ने सभी लोगो का धन्यवाद किया और सभी से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर समाज में एक मजबूत भाईचारा बनाये | उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तीन मूलमंत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY