जांबाज पुलिस अफसर सब इंस्पेक्टर रतनलाल का तबादला, युवा वर्ग के साथ साथ मेवात के लोगों में रोष।

0
3321

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) गरीबों के सच्चे मसीहा ईमानदारी की मिसाल सब इंस्पेक्टर रतनलाल को अपनी कठपुतली बनाना चाह रहा था पुन्हाना भाजपा नेता।  झूठे मुकदमे, दलाली बंद वह बात नहीं मानी तो करा दिया ट्रांसफर।  जिले में अपराधियों को नासूर बन चुका था मेवात पुलिस में सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाला तेज तरार थानेदार सब इंस्पेक्टर रतनलाल।  अपराध को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वह गरीबों को सही समय पर न्याय बदमाशों को इलाका छोड़ने पर मजबूर करने के नाम से जाने जाते थे सिंघम थानेदार रतनलाल।  फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रहते हुए सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने जहां क्राईम के ग्राफ को काफी हद तक कम कर दिया वही पुन्हाना में भी क्राईम पर काफी हद तक लगा दी थी लगाम।  पुन्हाना बादली  गांव में पुलिस के जवानों पर हमला करने वाले कई कुख्यात बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा 500000 रुपए का इनामी बदमाश मुस्ताक की खोज में प्रदेश से बाहर था सिंघम थानेदार रतनलाल।   मेवात पुलिस के ईमानदार जांबाज तेज तरार पुलिस सब इंस्पेक्टर रतनलाल का अचानक ट्रांसफर होने से मेवात जिले में रोष व्याप्त है। हम आपको बता दें मेवात जिला पुलिस में सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाले इस जांबाज पुलिस अफसर से बदमाश वास्तव में थर थर कांपते थे। मेवात पुलिस के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रहते हुए जहां क्राइम पर पूर्ण रुप से लगाम लगाई वहीं जनता व आमजन में पुलिस का विश्वास कायम किया।  मेवात पुलिस महकमा द्वारा पुन्हाना क्राइम को देखते हुए इस जांबाज पुलिस सब इंस्पेक्टर का तबादला पुन्हाना कर दिया गया तथा पुन्हाना थाना प्रभारी की बागडोर सौंपी गई।  पुन्हाना थाना प्रभारी रहते हुए अभी रतनलाल को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था तो इन्होंने जहां एक और अपराध पर पूर्ण रुप से लगाम लगाई, वही जनता को समय पर न्याय देने का काम शुरू किया दलाल टाइप के लोगों की थाना से दलाली बंद कराई तो मेवात पुलिस का तेज तर्रार ईमानदार जांबाज पुलिस सब इंस्पेक्टर पुन्हाना थाना प्रभारी रतनलाल पुन्हाना भाजपा विधायक की आंखों खटक गया, वही एक मामले में गोकलपुर गांव में हुए फिरोजपुर झिरका विधानसभा से एक भाजपा नेता पर हमले में सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने दूध का दूध पानी का पानी करते हुए पुन्हाना भाजपा विधायक के कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर दिया। फिर क्या था सिंघम थानेदार रतनलाल पुन्हाना भाजपा नेता को पूरी तरह खटक गया वही यह भाजपा नेता अपने आकाओं के पास जाकर मेवात के लिए विकास की  मांग ना कर सब इंस्पेक्टर रतनलाल के ट्रांसफर की मांग पर 3 दिन बाद मेवात तब आया जब थानेदार रतनलाल का ट्रांसफर लेटर इसके हाथ में आ गया।  हम आपको बता दें सब इंस्पेक्टर रतनलाल को मानवता के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा सम्मानित करने का ऐलान कर दिया था।  जैसे ही सब इंस्पेक्टर रतनलाल के ट्रांसफर की खबर मेवात के युवाओं और लोगों को लगी पूरे मेवात में रोष का माहौल है वही मेवात के युवा सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल के ट्रांसफर रोकने की मांग आग की तरह फैल रही है।  मेवात के लोगों में युवाओं ने मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन, हरियाणा के डीजीपी डॉ० बीएस संधू  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल के तबादला रुकवाने की मांग की है।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY