जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष लहूलुहान

0
871

TODAY EXPRESS NEWS : कोठी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मजरे इब्राहिमाबाद में सोमवार को  जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें रामदास पुत्र स्व  जगमोहन व रामबाबू पर विपक्षी राकेश दिनेश रामदीन राम सरन ने हमला कर दिया जिसमें रामदास रामबाबू रगंभीर रूप से घायल हो गया वही इस मारपीट में रामदीन को भी मामूली चोटें आई जिसकी शिकायत दोनों पक्षों ने कोठी थाना में की कोठी थाना के सीनियर सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा  व माज़िद  फारुखी ने दोनों पक्षों का मेडिकल करा कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। वही इस  संबंध में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

LEAVE A REPLY