जब तक सेक्टर 48 शराब का ठेका नहीं हटेगा संघर्ष जारी रहेगा- प्रमिता चौधरी

0
927

TODAY EXPRESS NEWS : सेक्टर 48 शराब के ठेके का फिर से आवंटन ना हो इसको लेकर संस्कार फाउंडेशन ने उप आबकारी व कराधान आयुक्त एसपीएस चौहान को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते हुए संस्कार फाउंडेशन की संयोजक प्रमिता चौधरी ने आबकारी आयु क्त को बताया कि इस शराब के ठेके को हटाने को लेकर हमने 1 सितंबर से 15 सितंबर 2018 को सभी सेक्टर 48 निवासियों ने आंदोलन किया था और आंदोलन एक जन आंदोलन बन चुका था और फिर प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच फैसला हुआ प्रशासन ने समझौते में कहा कि यहां पर जो अहाता है हम उसे हटा देते हैं और जब दोबारा से इस ठेके का आवंटन या लाइसेंस रिन्यू होगा तो हम सेक्टर 48 शराब के ठेके का कोई आवंटन नहीं करेंगे ना ही लाइसेंस रिन्यू करेंगे सब बात सुनने के बाद आबकारी आयुक्त ने कहा कि हम आबकारी नीति और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मौके पर जाकर इसका सही समाधान निकालेंग और इस ठेके को यहां पर आवंटित नहीं करेंगे इस मौके पर परमिता चौधरी ने कहा कि 5 महीने पहले प्रशासन ने जो वादा किया था वह अपना वादा निभाता है या नहीं यह देखना होगा अगर प्रशासन यहां से शराब का ठेका नहीं हटाता है तो हम फिर जन आंदोलन करेंगे इस मौके पर परमिता चौधरी संयोजक संस्कार फाउंडेशन , रहमानी खान ,प्रीति दुबे ,राज शर्मा हिना माथुर ,रितु अरोड़ा, पिंकी, दीपशिखा ,सपना ,मीरा ,दिव्या डागर, शबनम, पूजा ,राजबाला ,अनीता शर्मा, भगवती ,पुष्पा सिंह ,कोमल, जंग विजय ,निदा ,मोनिका, रमाकांत युक्ति ,काजल ,अलका मौजूद रहे

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY