जन सम्पर्क विभाग में प्रचार के लिए सूचिबद्ध किए जाएंगे कलाकार व मंडलियां

0
932

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद, 9 अक्तूबर। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा सरकारी नीतियों व योजनाओं के प्रचार के लिए जिले में सूचिबद्ध कलाकारों व पार्टियों का चयन किया जाएगा। 

उपायुक्त समीरपाल सरो ने बताया कि इस सम्बन्ध में विभाग ने इच्छुक ड्रामा युनिटों, सांस्कृतिक मण्डलियों, लोक कालाकार पार्टियों तथा एकल कलाकारों के चयन के लिए लघु सचिवालय सैक्टर-12 के भूतल पर स्थित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में आगामी 16 अक्तूबर (सोमवार) तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। वर्तमान में विभाग में सूचिबद्ध पार्टियों व कलाकारों का कार्यकाल 30 अक्तूबर 2017 को समाप्त हो जायेगा। 

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अगले तीन वर्षों के लिए दोबारा से बेहतरीन पार्टियों व कलाकारों को सूचिबद्ध किया जायेगा ताकि प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं का प्रचार’प्रसार प्रभावी ढंग से किया जा सके। विभाग द्वारा जिला स्तर पर निपुण लोक कलाकार यूनिटों तथा कलाकारों का चयन किया जायेगा।

श्री सरो ने बताया कि लोक नाटक पार्टियों व नाटक संगीत सहित 10 से 15 कलाकारों वाली ड्रामापार्टी युनिटों तथा संगीत, लोक नृत्य व अन्य विविध सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सांस्कृतिक मण्डलियों को प्रतिदिन 4592 रूपए, परम्परागत लोक गायन पार्टी, आल्हा, जंगम व 3 से 5 कलाकारों वाली कठपुतली पार्टी अथवा मण्डली को प्रतिदिन 1148 रूपए तथा नाटक कलाकार, लोक गायक, संगीतकार तबलावादक व चिमटावादक आदि एकल कलाकार को प्रतिदिन 382 रूपए की दर से सूचिबद्ध किया जायेगा।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY