जन क्रांति रथ यात्रा में-व्हीलचेयर पर सवार होकर पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा – विधायक ललित नागर

0
2542

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) व्हीलचेयर पर सवार होकर पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और होडल से शुरू होने वाली रैली में लोगों को संबोधित करेंगे । ये कहना है तिगांव से कोंग्रेसी विधायक ललित नागर का । दरअसल 25 तारीख से होडल से शुरू हो रही हुड्डा की जन क्रांति रथ यात्रा को लेकर आज सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद प्रभारी बनाये गए धर्म सिंह छौंकर ने हुड्डा गुट के नेताओ को जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर विधायक ललित नागर , पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा , पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया ,लखन सिंघला समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

 पैर में फेक्चर के बाबजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा 25 तारीख को होडल से शुरू हो रही जन क्रांति रथ यात्रा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है और इसी के चलते उनका गुट तैयारियों में जुटा है । आज फरीदाबाद के सर्किट हाउस में कोंग्रेसी नेताओ ने एकत्रित होकर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर हर विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो को होडल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया । तिगांव के विधायक ललित नागर के मुताबिक़ हरियाणा की खट्टर सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है उन्हीं बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए इस रथयात्रा का आयोजन किया गया है ।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY