जनता का सहयोग रहा तो इलाके में ना अपराध होगा ना रहेगा अपराधी: सब इंस्पेक्टर रतनलाल

0
1471

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात।मेवात पुलिस कि आजकल लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं कहीं होली मिलन समारोह पर एकजुटता, कहीं खेलों के माध्यम से मेवात कड़क मिजाज पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का मैत्रीपूर्ण स्वभाव।

खास कहावत है जहां राजा अच्छा हो ईमादार हो उसके मंत्रीयो पर तो असर रहेगा ही।वहा की प्रजा भी सुखी रहेगी।
यह कहावत मेवात पुलिस पर बिल्कुल सटीक बैठती है। मेवात जिले के बुद्धिजीवी व आम लोग भी मेवात पुलिस कप्तान की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जहां मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन पूरे जिले की जनता को एक साथ लेकर चल रही हैं।
वही इसका असर फिरोजपुर झिरका थाने में भी पूर्ण रुप से देखने को मिल रहा है।
कहीं वकीलों द्वारा मान सम्मान कहीं स्कूल के शिक्षकों द्वारा तो कहीं ग्रामीणों द्वारा।

वही थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका सब इंस्पेक्टर रतनलाल वह डीएसपी फिरोजपुर झिरका संजीव बल्हारा आए दिन पुलिस व पब्लिक के बीच बनी खाई को दूर करने में लगे हुए हैं। वही थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका सब इंसपेक्टर रतनलाल का मानना है कि जनता के सहयोग से अपराध पर पूर्ण रुप से लगाम लगाई जा सकती है। अगर इलाके की जनता का सहयोग रहा तो इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में ना अपराध होगा ना रहेगा अपराधी।

इलाके के लोग अपराध के खात्मे के लिए पुलिस की मदद करें ताकि अपराध पर पूर्ण तरीके से लगाम लगाई जा सके। इलाके में अमन चैन कायम रखें तथा आपसी भाईचारा शांति बनाए रखें अपराध व अपराधी को पुलिस बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

कहीं पर भी अपराध में अपराधी की सूचना मिले तो इलाके के लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने इलाके की जनता से अपील की है इलाके की जनता अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की बेखौफ मदद करें।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY