जंगल मे लगी आग अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए आये खाली हाथ

0
1217
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के बाबा पहाड़ापुर घाट के जंगल में भीषण आग लगने से सैकड़ों की संख्या में हरे भरे पेड़ जलकर राख हो गए।  वहीं के ग्रामीणों का  कहना है कि  राजेन्द्र मोहद्दीपुर निवासी के  खेतों से किसी कारणवश आग लग गई और  धीरे जंगल की ओर बढ़ती चली गई जो जंगल में अपना विकराल रुप धारण करके पूरे जंगल पर कब्जा कर लिया और भीषण आग लग गई बाबा पहाड़पुर मंदिर के महंत अर्जुन दास से जब बात की गई तो उन्होंने   बताया कि आग लगने का कारण पूरी तरह से अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है लेकिन सैकड़ों की संख्या में हरे भरे पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं। वही जंगल में रहने वाले जीव जंतु जलकर मर गए ।ग्रामीणों ने  इसकी सूचना फायर ब्रिगेड  को दी । सूचना पाकर घंटो बाद पहुंचे  फायर ब्रिगेड  प्रभारी रमेश कुमार पांडे  जो पत्रकार से बात करते हुए बताया कि क्या करें  हमारे पास पांच ही दमकल है और पांच जगहों पर आग  लगी हुई है। इतने दमकल कहां से  लाएं कि हर जगहो  पर आग लगे और वहां पर दमकल को भेजे

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY