छोटी उम्र में लिख दी कामयाबी की दास्तां

0
940

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद स्थित ग्राम सराय ख्वाजा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले सचिन ने छोटी सी उम्र में ही कामयाबी की दास्तां लिखना शुरु कर दी है मेहेज़ 16 साल की उम्र में ही प्रचलित खेल योग में ख्याति अपनाएं एवं जिला एवं राज्य स्तर पर भी पहचान बनाई साथ ही साथ जिमनास्टिक बॉडी मेकिंग एवं लकड़ी मलखब रोप मलखांब जैसे अनेकों खेलों में भी रुचि ली सचिन अभी दसवीं कक्षा का छात्र हैं एवं योग में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भी अपना हुनर हुनर दिखा चुका है इस सब का सारा श्रेय हैं इनके पिता एवं माता को जाता है जिन्होंने उज्जवल भविष्य के लिए योग में प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया. योग करने की रुचि घर से ही उत्पन्न हुई क्योंकि बड़े भाई श्याम भी योग में प्रतियोगिताओं में अपना प्रतिभागिता देते हैं एवं जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर चुके हैं जिसे देखकर योग करने की तीव्र इच्छा जागृत हुई. आधुनिक योग प्रतियोगिताओं की पूर्णता शिक्षा योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के द्वारा प्राप्त हुई जहां संचालक मनीष आर्य जी के द्वारा अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं उंहीं में से एक सचिन ने एक उच्चतम शिखर प्राप्त करके अपने गुरु माता पिता एवं ग्राम का नाम रोशन किया.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY