छात्र संघ चुनाव की बहाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षाे के कडे संघर्ष की जीत है

0
1864

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद । प्रदेष में छात्र संघ चुनाव की बहाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षाे के कडे संघर्ष की जीत है। देष प्रदेष मे ंअभाविप ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से उपर उठकर कर जमीनी स्तर पर छात्र हितों के लिए कार्य करता है। अन्य छात्र संगठन व राजनीतिक दलो ंने छात्र संघ चुनावांे के नाम पर छात्रों कोे गुमराह किया है। हरियाणा मंे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र संघ चुनाव का ेलेकर पूरी तरह से तैयार है। यह बात शक्रवार को फरीदाबाद जिमखाना क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करत ेहुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज न ेकहीं। भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनो ंमें इनसा ेद्वारा छात्र संघ चुनावो ंके नाम पर षिक्षण संस्थानो ंमे ंअराजकता का महौल बनाकर छात्र संघ चुनाव बहाल करवान ेका श्रेय लेन ेकी होड लगी वह दर्षाती है कि किस पर प्रकार से कुछ राजनीतिक दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए षिक्षण संस्थानांे को राजनीति का अखाडा बनान ेपर तुली हुए है। उन्होंन ेकहा कि ये राजनीतिक दल लबें समय से छात्र हितों पर कुठाराघात करत ेआ रहंे है। एबीवीपी न ेपिछले 22 वषों मे ंनिरतंर धरना प्रदर्षन, छात्र पंचायत, ज्ञापनो ंके माध्यम से यहां तक की विधानसभा का घेराव करके छात्र संघ चुनाव का ेबहाल करवान ेमे ंसफलता प्राप्त की है। विधानसभा घेराव मे ंअभाविप के कार्यकर्ताआंे पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार न ेलाठीचार्ज कर मुक्दमें भी दर्ज किए लेकिन कार्यकर्ताओ ंने निरतंर संर्घष करत ेहुए आज छात्र संघ चुनाव के मुददें को अजंाम तक लेकर आएं है। भारद्वाज न ेकहा कि इस छात्र संघ चुनाव में प्रदेष का छात्र दलगत राजनीति से उपर उठ कर छात्र हितों के लिए सही मायन ेमे ंसंर्घष करन ेवाले छात्र संगठन एबीवीपी को चुनंेगे।ं छात्र संघ चुनाव के माध्यम से प्रदेष मे ंपरिवारवाद की राजनीति से उपर उठकर नया नतेृत्व उभरेगा। जो देष व प्रदष्ेा की राजनीति को नई दिषा दनेे वाला होगा। उन्होनंे बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को छात्र संघ चुनाव सहित विभिन्न षैक्षिणक मुददांे को लकेर मुख्यमंत्री मनाहेर लाल खटटर से मिला था। अभाविप प्रतिधिमडंल मे ं अभाविप केक्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रातं खंडेलवाल, राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव, प्रदेष अध्यक्ष प्राध्यापक राजेदं्र धीमान, प्रदेष मंत्री सुनील भारद्वाज, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष डॉ घनष्याम वत्स व प्राध्यापक प्रमोद षास्त्री, प्रातं संगठन मंत्री ष्याम सिंह राजावत षामिल रहे।ं प्रतिनिधि मंडल न ेमुख्यमंत्री से कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत में छात्र संघ चुनाव बहाल करवान ेको लेकर पिछले 22 वर्षो से लगातार संघर्ष कर रही है। अभाविप न ेमुख्यमंत्री से कहा की वे प्रदेष में इसी सत्र से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवा कर प्रदेष के छात्रों से किए गए अपने वादे को पूरा कर।े। इसके साथ अभाविप प्रतिधिमडंल न ेप्रदेष के षिक्षण संस्थानो ंसे ंजुडे अनेकंा ेषैक्षणिक मुदों पर भी बातचीत की । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर न ेप्रतिधिमडंल से बातचीत करत ेहुए कहा कि सरकार प्रदेष में जल्द ही छात्र संघ चुनाव की तारीख भी घोषित करेगी। प्रातं मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि अभाविप ने सरकार से डीयू व पीयू की तर्ज पर लिंगदाहे कमेटी की सिफारिषों के अनुरूप प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद से वर्ष 1999 से ही प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की मांग की है। इसके लिए अभाविप न ेलंबा संर्घष किया है। सरकार इस सत्र मे ंचुनाव बहाल करवा रही है यह अभाविप के 22 वर्षाे के लंबे संर्घष की जीत है।

इस मौके पर विभाग प्रमुख डा. धनश्याम वत्स, विभाग संयोजक मयंक निर्मल, जिला संयोजक माधव रावत, NIT नगर अध्यक्ष सरोज कुमार जिला संयोजक हिमांशु वर्मा, पलवल जिला की छात्रा प्रमुख भूमि कौशिक, नेहरू कॉलेज से कंचन डागर, गुरूग्राम में गल्र्स कॉलेज की वाइस प्रेजिडेंट स्मिता, वाईएमसीए कॉलेज से विकास, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मीडिया प्रमुख आदित्य मोर्या, मोहम्मद इश्त्याक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY