छात्र संघ चुनाव का विरोध करने पहुंचे सैकड़ो युवा छात्र संगठनो ने किया वाइएमसीएम और नेहरु कालेज का गेट बंद.

0
1601

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में छात्र संघ चुनाव को लेकर आज फरीदाबाद की वायएमसीए यूनिवर्सिटी और सरकारी नेहरू कालेज में छात्र संघ के चुनाव करवाय जा रहे है जिसका विरोध करने के लिए फरीदाबाद के सभी छात्र संघ के सैकड़ो छात्र वाईएमसीए यूनिवर्सिटी और नेहरू कालेज पहुंचे और वहां के गेट बंद करके बैठ गए और सरकार क्र खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे वहीँ छात्र संघ चुनाव को प्रत्यक्ष रूप से करने की मांग के नारे भी छात्रों ने लगाए। प्रदर्शनकारी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने बताया की सरकार जबरदस्ती करके छात्रों के अधिकारों काहनन कर रही है जिस छात्र सहन नहीं करेंगे। आज उन्होंने छात्र संघ चुनाव के विरोध में वाईएमसीए यूनिवर्सिटी और नेहरू कालेज के गेट का रास्ता बंद करके अपना विरोध जतलाया है और जायदातर छात्रों ने उनका समर्थन भी किया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया की सरकार बस एबीवीपी छात्र संगठन को चुनाव जितवाना चाहती है. वहीँ वह ऐसा नहीं होने देंगे और फिर अगर सरकार ने मनमानी की तो सरकारों को हरियाणा के युवा छात्र अपने वोट की ताकत से उखाड़ फेकेंगे।  यह विरोध  ” प्रत्यक्ष चुनाव छात्र सघर्ष समिति ” के बैनर तले ( एनएसयूआई, इनसो, युवा आगाज़, दासफी, सीवाईएसएस, आरजीएससी ) छात्र संगठनो ने किया।

जहाँ एक ओर छात्र संगठनो ने एकजुट होकर अपना रोष दिखाया है वहीँ दूसरी तरफ प्रदर्शन के बाद कालेज में आने जाने वाले छात्रों से उनके आईकार्ड लेकर कालेज में जाने देने की इजाजत दी गयी और वहीँ अन्य छात्र अपने वोट का इस्तेमाल करते नज़र भी आये. अब देखना होगा विरोध के बावजूद चुनाव सम्पन होने के बाद जब जीत हार का नतीजा सामने आएगा तब विरोध कर रहे सभी छात्र संगठनो का अगला विरोध किस तरीके से होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY