TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) आज केबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिवस कुछ अलग अंदाज में मनाया गया और 65 किलो का चार मंजिला केक छात्राओं द्वारा काटा गया. वहीँ केबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के उन छात्र – छात्राओं को उपहार वितरित किये जो एक मंत्री के रूप में उन्हें सम्मान समारोहों में मिले थे । इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सभागार हाल में बड़ी स्क्रीन द्वारा लाइव जोड़ा गया. इस मौके पर फरीदाबाद के सैकड़ो स्कूली छात्र – छात्राये सभागार हाल में मौजूद रहे और छात्रों ने केक काटकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाये दी और मुख्य मंत्री ने भी छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस साल परीक्षा में प्रथम , द्वितीय और तृतीये स्थान पर आने वाले छात्रों को शुभकामनाये दी और कहा की जो छात्र छात्राये इस बार केवल पास हुए है वह निराश ना हो और अगली बार इतनी मेहनत करें की वह भी प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर सके और इस तरह की कॉम्पटीशन की भावना छात्रों में बनी रहे ताकि इसे मकसद बनाकर छात्र अपने जीवन में आगे बढ़ सके.
छात्रों से 65 किलो का केक कटवाकर मंत्री विपुल गोयल ने मनाया सीएम का जन्मदिन-होनहार छात्रों को सम्मानित किया
केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया की हरियाणा के मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी विधानसभा क्षेत्र में जितने भी सरकारी स्कूल के छात्र फर्स्ट ,सेकेण्ड और थर्ड की पोजीशन पर आये है आज उन बच्चो को 3100 / , 2100 / और 1100 / रूपये प्रोत्साहन राशि दी गयी है. वहीँ इसके साथ साथ जबसे उनके कार्यकाल में आज तक जितने भी सम्मान समरोहों में उन्हें सम्मान के रूप में मिले मोमेंटोस मिले है उन्हें वह सभी मोमेन्टोस इन सभी बच्चो को वितरित किये गए है. उन्होंने कहा की यह समान स्मृति चिन्ह इसलिए बच्चो को दिए गए है ताकि बच्चो का उत्साहवर्धन हो और आगे उनका रिजल्ट और भी अच्छा आये. उन्होंने बताया की आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा लाइव स्क्रीन पर फरीदाबाद के सभागार हाल में मौजूद रहे और उनके सामने 65 किलो का चार मंजिला केक छात्रों ने काटा और छात्रों ने मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। वहीँ मुख्यमंत्री ने भी छात्रों को शुभकामनाये दी.
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com