TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में हरियाणा सरकार से नाराज विद्यार्थियों ने आज शिक्षा ग्रहण करने वाले कालेज को ही ताला जड दिया। फरीदाबाद सेक्टर 16 स्थित सरकारी नेहरू कालेज के बाहर पिछले 24 दिनों से मुख्य 8 मांगों को लेकर धरना दे एनएसयूआई छात्र संगठन की मांगे पूरी न होने से गुस्साये छात्रों ने अपनी अपनी क्लासें छोडकर कालेज के मैन गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान छात्रों ने हरियाणा सरकर के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये और चेतावनी दी कि अगर जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। कालेज पर हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने विद्यार्थियों को समझा- बुझाकर कालेज के गेट से ताला खुलवाया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि वह पिछले 24 दिनों से सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी, पीजी कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने, नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण करने, सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफ पूरा करने, मैगपाई चैक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने, सैमेस्टर प्रणाली बंद करने और प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं के लिए वूमैन सेल का गठन करने जैसी मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं मगर अभी तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )