TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 5 अक्टूबर: सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के छात्रों के लिए कुछ खास लेकर आया है। पहली बार फरीदाबाद में इंटरनेशनल लेवल का लिट्रेचर फेस्टिवल होने जा रहा है। इस ईवेंट में म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग, स्क्रैबल जोन, थिएटर, स्टोरी विद पपेट्स जैसी एक्टीविटीज होंगी। इस मौके पर छात्र नामी किताबों के कई ऑथर्स से भी मुलाकात कर पाएंगे। स्कूल में छात्रों के इलेट्रॉनिक, रोडियो और प्रिंट मीडिया दफ्तर भी बनाए गए हैं, जिससे छात्र यह जान पाएंगे कि मीडिया हाउसिस में किस तरह काम होता है।
छह औऱ सात अक्टूबर को होने वाला यह ईवेंट सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होकर शाम साढ़े पाँच बजे संपन्न होगा। इसके लिए अभिभावक और बाकी छात्र http://mris.edu.in/litutsav/ पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें, इस ईवेंट में दिल्ली-एनसीआर स्थित किसी भी स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )