कांग्रेस की अभूतपूर्व विजय पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया.

0
1044

TODAY EXPRESS NEWS : अथक प्रयास के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। बल्लभगढ़ मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं  का विजय जशन देखते ही बनता था। कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह और उमंग देखा गया ।  छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रभारी व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर के कार्यालय पर विधानसभा चुनावो में अभूतपूर्व विजय पर शानदार जश्न मनाया गया। इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। इसमें व्यापारी, मजदूर, किसान, कर्मचारी सभी परेशान हैं । अब जनता बीजेपी को नकार चुकी है । तीनों राज्यों में कांग्रेस की जीत से भाजपा  बौखला गई है ।  कांग्रेस  की जीत का पूरा पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है।  आगामी लोकसभा  चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी  और  प्रधानमंत्री  राहुल गांधी होंगे।  कांग्रेस की   जीत के लिए वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, व  राजस्थान की जनता  की  आभारी हैं, जिसने भारी बहुमत से कॉन्ग्रेस को जिताया है ।  यह विजय इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि शारदा राठौर को चुनावोंं में छत्तीसगढ़ का प्रभार विशेष तौर पर सौंपा गया था और जिस तरह से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भाजपा का सफाया किया है, उससे उनका कांग्रेस  में कद बढ़ना तय है।  आज सुबह से ही चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट होते गए शारदा राठौर के कार्यालय पर  बधाई देने वालों का तांता बढ़ता गया।  शाम होते होते वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जश्न का माहौल बन गया ।कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और ढोल नगाड़ो व फूलों की बारिश कर शारदा राठौर का स्वागत किया। हजारों किलो लड्डू का वितरण भी किया गया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY