चौ. बंसाराम की बरसी पर स्कूल में कुर्सियां एवं खेलने का सामान वितरित

0
1047

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 22 अक्तूबर। चौ. बंसाराम की बरसी के अवसर पर उनके सुपुत्र रविन्द्र कुमार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव पावटा के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया और स्कूल में कुर्सियां, ब्लैक बॉर्ड, खेलने का सामान, मिड डे मील के लिए प्लेटें इत्यादि दान की। उन्होंने कहा कि उनके पिताश्री स्व. चौ. बंसाराम सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और उन्होंने हमेशा ही गांव एवं समाज हित में काम किया। अपनी मृत्यु से एक वर्ष पूर्व उन्होंने स्वयं इस कार्य की शुरूआत की थी और गांव के सरकारी स्कूलों में सामान दिया था। उनकी इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए वो इस प्रथा को कायम रखना चाहते हैं। अपने पिता जी स्व. चौ. बंसाराम की मृत्यु के पश्चात पिछले 4 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं, जिनसे बच्चों एवं आमजन का भला हो सके। इससे पूर्व भी रविन्द्र कुमार ने अपने पिताजी की बरसी पर गांव में एक प्याऊ एवं सरकारी स्कूल में बच्चों की मदद के लिए सामान मुहैया कराया है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल सरला मुंजाल ने रविन्द्र कुमार एवं उनके पिताजी द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और कहा कि सेवा ही परमोधर्म है। जिस प्रकार चौ. बंसाराम ने सेवा की उन्हीं के पदचिन्हों पर उनके बेटे चल रहे हैं। गवर्नमेंट गल्र्स प्राइमरी स्कूल की इंचार्ज कविता, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल की इंचार्ज रेणू एवं मिडल हेड ओयम रानी ने कहा कि अगर सभी लोग इस तरह की सोच रखते हुए स्कूली बच्चों की मदद के लिए आगे आएं, तो सरकारी स्कूलों की दिशा एवं दशा बदल सकती है। इस अवसर पर मुनीषा, ज्योति राठी, सोनिया रानी, रेनू, सुषमा यादव, गीतिका, देवीराम नंबरदार, प्रकाश मेंबर, दीपेन्द्र, सर्वेश, यादराम एवं मंगल सरपंच मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY