चौदह अलग अलग भाषाओं में रामलीला, डिजिटल तकनीक पर ज्यादा फोक्स्

0
1047

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) देश – विदेश में होने वाली रामलीलाओं में ऐसा शायद पहली बार होगा जब यू ट्यूब फेसबुक के साथ साथ ऑन लाइन पोर्टल पर लालकिला ग्राउंड में होने वाली लव कुश रामलीला एक दो नहीं बल्कि दुनियां की अलग अलग 14 चौदह भाषाओं में दिखाई जाएगी। नई दिल्ली के कांस्टटीटयूशन कल्ब में आयोजित हुई लीला की प्रेस कांफ्रेस में आज बॉलिवुड के पांच स्टार्स की मौजूदगी में यह जानकारी लीला के चैयरमेन अशोक अग्रवाल ने मीडिया को दी। इस साल 10 अक्टबूर से 19 अक्टूबर तक होने वाली रामलीला की जानकारी मीडिया को देने के लिए आयोजित इस कांफ्रेंस में अब तक ढाई सौ से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके एक्टर अवतार गिल, आंखें में गोविंदा की लीड एक्ट्रेस रहर रितु शिवपुरी, सिंगर एक्टर शंकर साहनी के साथ टीवी एक्टर रूपेश कटारिया और पायस पंडित भी स्टेज पर मौजूद रहे। लव कुश के चैयरमैन अशोक अग्रवाल के मुताबिक यंग स्टर्स इन दिनों सोशल साइट्स और डिजिटल तकनीक के साथ पूरी तरह से जुड़ते जा रहे है हमने भी इस ट्रेंड को गहराई से अध्ययन करने के बाद अपनी रामलीला को डिजिटल तकनीक के साथ और ज्यादा जोड़ने का फैसला किया, अशोक के मुताबिक पिछले साल यू टयूब पर लीला को नब्बे लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा इनमें यूरोपीय देशों के दर्शकों की संख्या में सबसे ज्यादा बढोतरी रही तो लीला की ऑन लाइन साइट पर हर दिन लीला देखने वालों का आंकड़ा बढता ही गया, यहीं वजह है हमने इस बार लीला को यू टयूब सहित दूसरी साइट्स पर एकसाथ 14 चौदह भाषाओं में दिखाने का फैसला किया है, हमने मुंबई से अलग अलग भाषाओं में लीला के लिए डबिंग करने वाले पचास से ज्यादा डबिंग आर्टिस्टों को इस काम के लिए अप्रोच किया है, हिंदी , संस्कृत, भोजपुरी, पंजाबी, तेलुगू तमिल के अलावा अंग्रेजी, रशियन, फ्रेंच आदि सात अलग अलग देशों की भाषाओं में लीला की डबिंग करके  लीला को यू टयूब सहित लीला की साइट्स सहित कई और साइट पर अपलोड किया जाएगा।

 लीला के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार के मुताबिक इस साल लीला में अलग अलग किरदार निभाने के लिए पचास स्टार्स के साथ अग्रीमेंट कर लिया गया है। आज लीला की कांफ्रेंस में पहुंचे अवतार गिल ने बताया मैं पिछले तीन साल से लीला में अलग अलग किरदार निभा रहा हूं, इस साल मैं लीला में विभीषण का किरदार निभा रहा हूं तो वहीं रितू शिवपुरी सीता की मां सुनयना का रोल कर रही है। प्रख्यात भजन सिंगर शंकर साहनी इस बार गुरू वशिष्ठ का रोल कर रहे है। लीला की प्रचार समिति से जुडे सुमित वशिष्ठ के मुताबिक पहली बार इस साल दिल्ली में हम स्टेज पर करीब सात घंटे की लीला का मंचन करेंगे इस बीच किसी भी राज नेता या वीआईपी के आने के बावजूद लीला का मंचन रोका नहीं जाएगा और हर दिन लीला समाप्त होने पर ग्राउंड में मौजूद सभी दर्शकों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा और दर्शकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर सबसे ज्यादा फोक्स किया जा रहा है।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY