चैiथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय खेल परिसर के फुटबाल ग्राउण्ड में 21 जून 2018 को मनाया जायेगा।

0
1253

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )फरीदाबाद, 13 जून।   चैiथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय खेल परिसर के फुटबाल ग्राउण्ड में 21 जून 2018 को मनाया जायेगा। योग की रिहर्सल का शुभारम्भ नगराधीश श्रीमती बलीना ने दीप प्रज्जवलित करके किया। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने ज्ञान योग से लेकर शान्ति योग, शान्ति पाठ तक जिला के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व युवाओं  को योग प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि सरलता से योग करने से हर जन-मानस को शारीरिक लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग, योग करने से शरीर की लगभग सभी बीमारियां ठीक होती है।  इस अवसर पर जिला आयुष विभाग के अधिकारी डा. आई.जे. चैधरी, डा. योगेन्द्र, पतंजलि योगपीठ की योग शिक्षिका मीनू सिंह, नेत्रपाल, जिला प्रभारी अंकुर सिंह, पतजंलि योगपीठ के ग्रामीण प्रभारी टीकाराम के अलावा जिला के सभी अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY