चेतना वैलफेयर सोसायटी कर रही है दिव्यांग बच्चों का विकास : डा. कुमार नागपाल

0
1155
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां शहर के विभिन्न स्कूलों, धार्मिक स्थानों एवं सरकारी आवासों पर भारत का ध्वज लहराया गया औरअनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं विकलांग बच्चों की सेवा के लिए कार्य कर रही चेतना वैलफेयर सोसयटी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसरपर रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पर स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित पार्षद ललिता यादव ने दिव्यांग बच्चों की हौसलाफजाई की और कहा कि ऐसे बच्चों का जज्बा देखकर वो बहुत गदगद हैं, जो भी उनसेबच्चों के बन पाएगा, वो उससे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने चेतना वैलफेयर सोसायटी के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि जिस प्रकार से दिव्यांग बच्चों को संस्थाप्रोत्साहित कर रही है और उन्हें जीने का सलीका सिखा रही है, वह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर डा. कुमार नागपाल ने कहा कि संस्थाहैंडीकेप्ड, गरीब बच्चों एवं महिलाओं के लिए कार्य कर रही है और उन्हें तकनीकी कार्य सिखाकर आर्थिक मजबूती भी प्रदान की जाती है। इस मौके पर महासचिवदाउजी सिंह, रेखा शर्मा, पैटर्न आर के मक्कर, आर के शर्मा, गुरनाम सिंह विर्दी, आई सी सिंघल, अनिल अरोड़ा, आर डी शर्मा, उपाध्यक्ष महेन्द्र ङ्क्षसह, सचिव सुरेन्द्रअरोड़ा, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश, सदस्य दीपक गिरधर, तिलकराज बहल, दीपक कपूर एवं योगेश भाटिया उपस्थित थे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY