चेक गणराज्य में पेप्सी कप जीतकर लौटी स्लैजहेमर की टीम का जोरदार हुआ स्वागत

0
1781

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद।चेक गणराज्य के प्राग शहर में आयोजित चौथे पेप्सी कप पर कब्जा जमकर लौटी स्लैजहेमर टीम को जोरदार स्वागत हुआ। स्लैजहेमर की टीम ने फाइनल में स्विटजरलैंड की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उनके शहर लौटने पर टीम के सम्मान में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। जहां राजनीति, उद्योग, व्यापार, शिक्षा व खेल जगत के दिग्गजों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। स्लैजहेमर टीम के कप्तान प्रदीप मोहंती ने बताया कि टूर्नामेंट ने उनकी टीम ने एक भी मैच नहीं हरा। तीनों लीग मैच जीतकर उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में यूके की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किए। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। स्लैजहेमर की टीम ने 20 ओवर में 242 रन बनाए। इसमें टीम के उपकप्तान निवेद मिश्रा ने धमाकेदार 26 बोल में 63 रन बनाए। इसमें उन्होंने गगनचुंबी 9 छक्के लगाए। जवाब में उतरी स्विटरलैंड की टीम 156 रन पर ही ऑल आउट हो गई। निवेद मिश्रा के शानदार प्रदर्शन के लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया।

कप्तान मोहंती ने बताया कि टीम का उद्देश्य ऐसे खिलाडिय़ों को भी मंच प्रदान करना है। जो प्रतिभावान होने के बावजूद उन्हें बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल सका। इस टीम में ऐसे 4 खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट के दौरान स्लैजहेमर की टीम के क्रिकेटर मृणाल सैनी ने एक मैच के दौरान 6 बॉल में 6 छक्के लगाए। जो आकर्षण का केंद्र रहा।  बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा, प्रदेश बीजेपी को-ऑर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू, उद्योगपति एच के बतरा, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, संजय खन्ना, रोहित रूंगटा, संदीप ङ्क्षसघल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।\

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY