TODAY EXPRESS NEWS : आज दिनांक 2 अक्टूबर को जिला एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती बनाई व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में अनाथ आश्रम पर जा कर फल वितरण किया और फिर छात्रसंघ चुनाव को ले कर ड्यूटी लगाई। इसका आयोजन जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर द्वारा जिला एनएसयूआई कार्यलय पर किया गया और विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप धनखड़ व तिगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चेची भी उपस्थित थे। कृष्ण नागर ने सभी एनएसयूआई के साथियों से महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के संघर्ष के बारे में बताया और गाँधी जी के द्वारा दिखाए गए अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए कहा। नागर से आगे बताते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव की घोषणा ओर तारीख दोनों घोषित कर दी है लेकिन इतनी जल्दबाज़ी से साफ साफ बीजेपी का डर दिख रहा है और उन्हें पता है कि अगर प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हो जाये तो एबीवीपी सभी कॉलेज में हार का मुंह देखेगी तभी इतनी जल्दबाज़ी में चुनाव करवा रही है। प्रदीप धनखड़ ने कहा की पिछले 22 साल से चुनाव बंद है और बीजेपी ने जब चुनाव खोले तो कुल 22 दिन का भी समय भी नही दिया। बीजेपी ने अंदरखाने से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को तारीख ओर इलेक्शन का प्रोसेस पहले ही समझा दिया था जिस से साफ पता लगता है बीजेपी को उनकी जमीनी हकीकत का पता है और इसलिए चुनाव में दूसरे छात्र संगठन को तैयारी का समय भी नही दिया। अभी तक तो ये भी स्थिति साफ नही है की किस कॉलेज में किस तरह से चुनाव होंगे ओर इस मीटिंग में छात्र संघ चुनाव को ले कर कार्यकर्ताओ की ड्यूटी भी लगाई है। इस मौके पर मोहित चंदीला, किशन चौहान,अजय ठाकुर, सनी बादल, दीपक सैनी, नीतीश कश्यप, केविन गौड़, दिनेश नागर, निखिल, अजय तेवतिया व अन्य साथी मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )