चुनाव आब्जर्वर की मौजूदगी में नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए.

0
672

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद , 24 अप्रैल।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने बुधवार को नामांकन पत्रों की छंटनी चुनाव आब्जर्वर संजय कुमार की मौजूदगी में की। छटनी के दौरान योगेश चौहान,गिरराज व सुशीला के नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने पर रद्द किए गए। नामांकन पत्रों की छटनी के उपरांत स्थानीय लोकसभा क्षेत्र में 27 लोगों के नामांकन पत्र सही पाए गए । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । लोकसभा चुनाव लङने के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्र   आगामी 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे । उन्होंने आगे बताया कि कृष्ण पाल पुत्र हंसराज ने भारतीय जनता पार्टी से, एडवोकेट हरिशंकर राजवंश ने आदिम भारतीय दल से,  रामकिशन पुत्र रूप कुमार ने आल इंडिया फार्वड ब्लाक पार्टी से, मुकेश कुमार सिंह पुत्र श्री गणेश प्रसाद्ध सिंह ने लोकप्रिय समाज पार्टी से, श्री मनधीर पुत्र श्री रत्न  सिंह  ने  बहुजन समाज पार्टी  से ,मनोज कुमार पुत्र कपिल देव  ने निर्दलीय ,बिजेन्द्र कुमार कसाना  ने भारतीय किसान पार्टी से, महेश प्रताप शर्मा ने राष्ट्रीय विकास पार्टी से,  दयाचन्द पुत्र श्री बलबीर सिंह    ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, महेंद्र सिंह चौहान पुत्र श्री किशन सिंह ने इण्डियन नैशनल लोकदल पार्टी से, खजान पुत्र बुध सिहं ने रिपब्लिक पार्टी आफॅ इण्डिया (एकता वादी) पार्टी से, अवतार सिंह  भड़ाना पुत्र स्वर्गीय नाहर सिंह ने इण्डियन नैशनल काग्रेस पार्टी से, सी ए शुक्ला पुत्र अशर्फी लाल शुक्ला ने निर्दलीय, राकेश कुमार पुत्र श्री पूर्ण सिंह ने आपकी अपनी पार्टी पीपुल्स से, नवीन पुत्र धर्मप्रकाश ने आम आदमी पार्टी से ,हरिचन्द पुत्र धर्म सिंह ने पीपुल्स पार्टी आफॅ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से,टीका राम पुत्र ज्वाहर लाल   निर्दलीय ,श्यामबीर पुत्र श्यामलाल राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से, के पी सिंह पुत्र  रामप्रसाद ने निर्दलीय ,लेखराम पुत्र चिरंजी लाल ने बहुजन मुक्ति पार्टी से,प्रदीप कुमार पुत्र हरिसिंह ने राष्ट्रीय संयोजक टोला पार्टी से,सही राम रावत पुत्र किशन रावत ने निर्दलीय,बलवन्त कटारिया पुत्र नरेन्द्र कटारिया ने निर्दलीय,अमित सिंह पटेल पुत्र श्री चन्द पटेल ने निर्दलीय,रूबी पत्नी शरीफ बेग ने हिन्द काग्रेस पार्टी से,दीपक गौड ने आरक्षण विरोधी पार्टी से,संजय माथुरिया ने  निर्दलीय तौर पर  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल  द्विवेदी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये थे ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY